मानव-जीवन ही ऐसा है कि यहाँ एक चिन्ता से छुटकारा नहीं मिला कि दूसरी पीछे लग जाती है। अतीत के गौरव को याद रखना यदि किसी अंश में लाभकर है तो किसी अंश में हानिकर भी हो सकता है। वार्धक्य (ओल्ड एज) बालपन का पुनरागमन है। चिड़ियों का झुंड अपने-से पर वाली को खोज लेता है या चिड़िया अपने-से पर वालियों के झुंड में जा मिलती है।
मानव-जीवन ही ऐसा है कि यहाँ एक चिन्ता से छुटकारा नहीं मिला कि दूसरी पीछे लग जाती है।